Nrega Job Card List Haryana: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा कैसे चेक करें 2024

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024 में NREGA Job Card List Haryana : इस ब्लॉग लेख के जरिए हम बताने का प्रयास करेंगे कि घर बैठे कि Nrega Job Card list Haryana को Online check कैसे करें? अब हरियाणा का कोई भी निवासी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देख सकते है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जॉब कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन हेतु एक आधिकारिक वेबसाइट बनाई है।

इसकी सहायता से अब हर कोई व्यक्ति घर बैठे अपनी ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारक श्रमिको की लिस्ट देख सकता है। परंतु हमारे हरियाणा के ज्यादातर रहवासियों को इस पोर्टल की सूचना नहीं होने से वे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है, इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए हमने यहां पर बहुत ही सरल भाषा में बताया है कि आप घर बैठे हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ?

महात्मा गाँधी राष्टीय रोजगार गारंटी योजना (mgnrega) के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब तथा मजदूर तबके के परिवारों को उनकी ही पंचायत में रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है, जिस कारण से उन्हे आजीविका चलाने के लिए शहरों की ओर विस्थापित नहीं होना पड़े। देश की अन्य राज्यों की तरह हरियाणा राज्य में भी श्रमिको हेतु जॉब कार्ड बनवाया जाता है। अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि क्या आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड list में शामिल हैं या नहीं, तो इसे एक बहुत ही सरलता से पता कर सकते है। इस लेख में हमने आपको बहुत ही सरल तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते है। तो आइए जानते हैं इस प्रक्रिया को …

Mgnrega Haryana Nrega Job Card List Overview 

जानकारीनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा (haryana nrega job card list)
माध्यमऑनलाइन माध्यम (Online)
राज्य / state हरियाणा (haryana)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय( Ministry of rural development, GoI)
लाभ / benefit Nrega job card list haryana में अपना नाम पता करना
ऑफिशियल वेबसाइटnrega.nic.in

Haryana Nrega job card list haryana check online?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल पर विजिट करें 

सर्वप्रथम आपको हमें भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट करना होगा। आपके कार्य को और आसान बनाने के लिए हम इस पोर्टल की डायरेक्ट लिंक पर यहां पर उपलब्धि करवा रहे हैं आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा पोर्टल पर जा पाएंगे  – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Haryana राज्य को चुने 

वेब पोर्टल पर विजिट करते ही आपके सामने भारत की सभी राज्यों की सूची दिख जाएगी, आपसे पूछा जाएगा कि आप किस राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो अब आपको यहां पर हरियाणा (Haryana) राज्य के विकल्प पर क्लिक करना है

Nrega Job card list Haryana

स्टेप-3 अपने जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें

राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा, आप जिस वर्ष की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपने जिले का नाम, उपखंड क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है। उपरोक्त सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपने नीचे दिखाई दे रहे proceed के बटन पर क्लिक करेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा

स्टेप-4 “Job card Register” को सेलेक्ट करें 

अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके सामने जॉब कार्ड से संबंधित कई सारे रिपोर्ट देखने की सूची खुल जाएगी। हमें हरियाणा की जॉब का लिस्ट देखने लिए इसमें से  R1 वाली टेबल में आपको show हो रहे Job card/ Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करके चुनाव करना होगा।

Nrega Job card list Haryana: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा कैसे देखें 2024

स्टेप-5 Nrega Job Card list haryana चेक करें

जैसे ही आप सारी डीटेल्स को फिल करेेंगे तो आप आपके सामने आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई ग्राम पंचायत के सभी सदस्यओं के जॉब कार्ड की सूची खुल जायेगी। अब इसमें से आप अपने जॉब कार्ड को ढूंढ सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यह भी पता कर सकते हैं इन आपके पंचायत में किन किन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।

nrega.nic.in

सारांश – 

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित अधिकारी वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट करें। इसके उपरांत अपने राज्य के नाम को, जिला, उपखंड क्षेत्र और साथ ही अपनी ग्राम पंचायत को फिल करें। इसके पश्चात आपको अपनी ग्राम पंचायत job card report list में आप Job card/Employment Register की लिंक के ऊपर क्लिक करें। उक्त सभी डिटेल को फिल करने के बाद आप नीचे दिखाई दे रहे proceed के बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने अपनी ग्राम पंचायत के सभी लोगों की Nrega job card list आपको दिख जाएगी। अब इसके अंदर आप अपना बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट वाले जिलों की लिस्ट

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)
— नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा

Hariyana जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Nrega Job Card list haryana को कैसे online निकाले ?

भारत सरकर के ग्रामीण विकास मंत्रलय ने जॉब कार्ड से जुड़ी हर समस्या की जानकारी एवं नई अपडेट के लिए एक अधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर आप विजिट करके और राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने जिला, उपखंड तथा ग्राम पंचायत का चयन करें। उसके बाद उक्त सभी डिटेल भरने के बाद नीचे दिखाई दे रही proceed बटन पर क्लिक करने पर आपकी ग्राम पंचायत के सभी सदस्य भी जो कार्ड सूची आपके सामने खुल जाएगी अब इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

प्रश्न 02 अपने जॉब कार्ड का नंबर कैसे सर्च करें ऑनलाइन ?

क्या आप अपना जॉब कार्ड नंबर भूल गए हैं और पता करना चाहते हैं तो आप भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी वेब पोर्टल nrega.nic.in पर विजिट करके अपने राज्य का चुनाव करें तथा उसके बाद अपने जिले, उपखंड क्षेत्र और ग्राम पंचायत का चुनाव करें। उक्त सभी डिटेल भरने के उपरांत आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की जॉब कार्ड सूची खुलेगी। अब इसमें आप अपने नाम खोजकर के अपना जॉब कार्ड नंबर का पता कर सकते हैं।

प्रश्न 03 हरियाणा न्यू जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

क्या आपका अभी तक जॉब कार्ड नहीं बना है और आप हरियाणा राज्य के निवासी है। तो नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम आप अपने ग्राम पंचायत मैं उपस्थित होकर इसका आवेदन फॉर्म  प्राप्त करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें तथा इसके साथ ही आप आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड आदि तथा रंगीन फोटो  आदि संलग्न करके पुनः ग्राम पंचायत में जमा करवाएं। आपके दस्तावेजों की जांच करके ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा आपका जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या हेतु संपर्क कहाँ करें ?

एक साधारण जॉब कार्ड श्रमिक को जॉब कार्ड से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे की जॉब कार्ड का नहीं मिलना, जॉब कार्ड में वेतन प्राप्त नहीं होना, मस्टर रोल नंबर जारी नहीं होना आदि। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आप अपने ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम सेवक से संपर्क करें। पंचायत स्तर पर समाधान नहीं होने पर आप जिला अथवा उपखंड स्तर पर ग्रामीण विकास अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

MGNREGA job card list haryana 2024 online check कैसे करें, इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप हमने बताने की कोशिश की है। फिर भी अगर आपको हरियाणा जॉब कार्ड सूची देखने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारी टीम बहुत जल्दी ही आपके प्रत्युत्तर देने की कोशिश करेगी।

हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें यह जानकारी हरियाणा राज्य की निवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस जानकारी को अपने परिवार में, मित्रों को, व्हाट्सएप तथा फेसबुक ग्रुप में शेयर अवश्य करें। हमारी इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले प्रदान की जाती है। इसलिए जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप गूगल में naregajobcard.in लिखकर सर्च करें। धन्यवाद!

Leave a Comment