Mgnrega job card list Uttrakhand : उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Online चेक करें

उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024 :- Uttarakhand MGNREGA Job Card List इस पोस्ट द्वाराहमें पता चलेगा कि mgnrega job card list Uttrakhand ऑनलाइन चेक कैसे किया जाता है| आजकल ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वाराऑफिशल वेबसाइटपर यह सुविधा प्रदान किए जा चुकी है|

इसमें मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी परंतु इस वे पोर्टल की इनफार्मेशन द्वारा हमें अधिकांश उत्तराखंड के लोगों को जो लाभ नहीं मिल पा रहे हैं उनके बारे में भी पता चलता है| इसीलिए हमारे इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप और बहुत ही आसान तरीके से आपको अवगत कराया गया है कि आप ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट चेक इस प्रकार कर सकते हैं| 

nrega job card list Uttrakhand

अन्य सभी राज्योंकी तरह उत्तराखंड में भी रोजगार गारंटी योजना प्रचलित है| इसके अंतर्गत गरीब मजदूर परिवारों को उनकी ही ग्राम पंचायत में काम प्राप्त हो जाता है| यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका नामनई जॉब कार्ड लिस्ट में उपस्थित है या नहीं तो आप आराम से इसके बारे में जान सकते हैं इसके साथ ही आप अपनी ग्राम पंचायत की पूरी जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं और उसमें मौजूद लोगों के नाम भी चेक कर सकते हैं जिसका भी नाम नई जॉब कार्ड लिस्ट में उपस्थित है तो लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल द्वारा बताते हैं|

mgnrega uttarakhand list online

जानकारीमनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड (nrega job card uttarakhand)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यउत्तराखंड (Uttarakhand)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभमनरेगाJob card list में नाम ऑनलाइन देखें
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

स्टेप – 1 mgnrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें

Uttrakhand MGNREGA Job Card List ऑनलाइन देखने के लिएआप अपने फोन या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र को ऑन करके उसमें गूगल एड्रेस बार में जाकर nrega.nic.in लिखकर सर्चिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें| हमने इसमें आपकी सुविधा के लिएइस पोर्टल परडायरेक्टलिंक कर दिया है और इसके द्वारा आप आसानी से वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं| 

स्टेप – 2 Uttarakhand को सेलेक्ट करें

इस स्टेप द्वारा हम आपकोभारत के अन्य सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों कीलिस्ट के बारे में जानकारी देंगे इसमें आपको अपना राज्य यानी Uttarakhand को चुने| 

Mgnrega job card list Uttrakhand

स्टेप – 3 जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

इसके उपरांत सबसे पहले आप वर्ष को चुने| फिर इसमें जिस वर्ष का जॉब कार्ड सूची आप देखना चाहते हैं उसे वर्ष को चुने| जैसा की 2024 – 25 इसके बाद आप अपना जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम भी चुने| डीटेल्स सेलेक्ट करने के उपरांत आप प्रोसीड के बटन से आगे बड़े| 

स्टेप – 4 जॉब कार्ड रजिस्टरविकल्प को सेलेक्ट करें 

अब अब स्क्रीन पर मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित रिपोर्ट देखने के लिए आपके सामने बहुत ही आसान विकल्प दिखाई देगा|  हमें अपना उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम देखने के लिए Job card \ Employment Register ऑप्शन को सेलेक्ट करें|

स्टेप – 5 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड देखें

डीटेल्स चुनकर सबमिट करने के उपरांत आपके द्वारा जो ग्राम पंचायत का नाम चुना गया था , उसकी उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओपन होगी| इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं| और साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत में कितने लोगों के नाम से हैं जॉब कार्ड बना है या नहीं बनाहै| 

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट उत्तराखंड ऑनलाइन देखने के लिए Ministery Of Rural Development , Government Of India के वेब पोर्टल पर पहुंचाना और इसके उपरांत ग्राम पंचायत Job card ऑप्शन को चुने | इसके बादआप अपना स्टेट का नाम सेलेक्ट करें और अपना जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत का नाम भी चुने फिरइनफॉरमेशन लिस्ट में Job card \ Employment Register ऑप्शन को चुने| अब आप Uttarakhand सूची में आपको अपना नाम देखा जाएगा| 

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट उत्तराखंड

1.Almora
2.Bageshwar
3.Chamoli
4.Champawat
5.Dehradun
6.Haridwar
7.Nainital
8.Pauri Garhwal
9.Pithoragarh
10Rudraprayag
11Tehri Garhwal
12Udham Singh Nagar
13Uttarkashi

जॉब कार्ड लिस्ट UK से संबंधित प्रश्न (FAQs)

  1. उत्तराखंड जॉब कार्ड धारा की सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें?

उत्तराखंड के जॉब कार्ड धारी की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए nrega.nic.in वह पोर्टल को खोलें| इसमें आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और उसके खुलने के बाद अपना राज्य यानी उत्तराखंड को चुने| फिर अपना जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें | इसके उपरांतस्क्रीन पर जॉब कार्ड सूची ओपन हो जाएगी|

उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

  1. उत्तराखंड जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि अभी तक आपका नाम से है जबकार्ड नहीं बना है तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करके इसके लिए आप अपनी ग्राम पंचायत में जाए और उसका बाद आवेदन फार्म के साथ दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो स्टेट भी साथ में सबमिट करदें| आपके आवेदक को वेरीफाई करकेआपका भी जॉब कार्ड बना दिया जाएगा|

  1. अपना जॉब कार्ड का नंबरकैसे निकाले ऑनलाइन?

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका जॉब कार्ड तो बना है परंतु उन लोगों को उसका नंबर मालूम नहीं है| जॉब कार्ड का नंबरकी जानकारी प्राप्त करने के लिए nrega.nic.in पोर्टल पर जाएं और अपना राज्य चुने फिर इसके बाद जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत को भी चुने| अब आपके पास जॉब कार्ड सूची ओपन हो जाएगी यहां आप अपना नामके सामने अपना नंबर भी देख सकते हैं| 

  1. मनरेगाजॉब कार्ड मनरेगा से संबंधित समस्या के लिए शिकायत कहां करें?

Uttarakhand Job Card List Online Check कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए स्टेप by स्टेप भाषा में परिचित कराया गया है कि बेस्ट बंगाल के कोई भी व्यक्तिघर बैठे जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम निकाल सकता है| यदि आपसूची को देखना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में नीचेहमसे पूछ सकते हैं हम आपका बहुत ही जल्द रिप्लाई करेंगे| 

धन्यवाद!

Leave a Comment