Gujarat Nrega Job Card List 2024: हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरातको ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं आपको पता है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट बहुत ही आसानी से चेक कर सकता है | लेकिन हमारे गुजरात के अधिकांश लोगों को इस सुविधा कीजानकारी मालूम नहीं है और इसलिए ही वह व्यक्ति इस का फायदा नहीं ले पा रहे हैं | यहां हमने महात्मा गांधी रोजगार घंटी योजना के तहत बनने वाले जॉब कार्ड की सूची ऑनलाइन को कैसे चेक करते हैं इसकी पूरी जानकारी हम तुमको बता रहे हैं |
मिनिस्टर ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने गरीब व्यक्तियों को जॉब कार्ड प्रदान किया है गरीब परिवारों को इसके तहत उन्हें उनकी ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल रहा है |
इससे पलायन की समस्या को काफी हद तक रोका गया है |अगर आप जॉब कार्ड सूची अपने ग्राम पंचायत की चेक करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं सूची को चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए और उसमें इंटरनेट डाटा ऑन रहना चाहिए तो चलिए शुरू कर दें | नरेगा का पैसा कब आएगा और उसको कैसे चेक करें
Mgnrega Gujarat Nrega Job Card List
जानकारी | गुजरात की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ( gujarat mg nrega job card list) |
माध्यम | ऑनलाइन (Online) |
राज्य | गुजरात (gujarat) |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभ | गुजरात की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना | |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
स्टेप -1 Narega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें
सबसे पहले तुमको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को खोलना होगा | फिर उसके बाद सर्च बॉक्स में narega.nic.in टाइप करके एंटर करना होगा |और दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करना होगा और उसके साथ आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हो – यहां क्लिक करें
स्टेप 2 गुजरात को सेलेक्ट करें ?
अगले स्टेप में तुमको स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा यहां तुमको सेलेक्ट करना है कि तुमको किस राज्य की सूची देखनी है | हमें गुजरात की जॉब कार्ड सूची देखनी है इसलिए यहां गुजरात को सेलेक्ट करना होगा |
स्टेप 3 जिला वार्षिक ब्लॉक और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें |
अब सबसे पहले तुमको यह सेलेक्ट करना है कि तुमको किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट को चेक करना है जैसे 2020 – 21 या 2024- 23 वर्ष सेलेक्ट करने के बाद तुमको अपने जिले के नाम को चुनना होगा फिर ब्लॉक के नाम को चुनना होगा फिर उसके बाद अपने ग्राम पंचायत के नाम को भी सेलेक्ट करना होगा फिर सारे डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद नीचे proceed के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा |
स्टेप 4 जॉब कार्ड रजिस्टर ऑप्शन को चुने |
अब स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित रिपोर्ट चेक करने के बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे मगर हमें हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को चेक करना इसलिए यहां job card / Employment register के विकल्प को चुना है |
स्टेप 5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा की चेक करें |
जैसे ही आप सभी डिटेल्स को सेलेक्ट करेंगे तुम्हारे द्वारा चुने गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी इसमें तुम अपना नाम चेक कर सकते हो और साथ ही यह भी देख सकते हो कि तुम्हारे ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम मनरेगा सूची में है |
सारांश
गुजरात की ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है| फिर वहां पर जाकर ग्राम पंचायत जॉब कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा फिर अपने राज्य का नाम को चुनना होगा फिर उसके बाद अपना जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है |फिर रिपोर्ट लिस्ट में जॉब कार्ड / एंप्लॉयमेंट रजिस्टर विकल्प को सेलेक्ट करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात में अपना नाम बहुत ही आसानी से देख सकते हो |
Ahmedabad (अहमदाबाद) | Kheda (खेड़ा) |
Amreli (अमरेली) | Mahisagar (महीसागर) |
Anand (आनंद) | Mehsana (मेहसाणा) |
Aravalli (अरावली) | Morbi (मोरबी) |
Banaskantha (बनासकांठा) | Narmada (नर्मदा) |
Bharuch (भरुच) | Navsari (नवसारी) |
Bhavnagar (भावनगर) | Panchmahal (पंचमहल) |
Botad (बोटाड) | Patan (पाटन) |
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर) | Porbandar (पोरबंदर) |
Dahod (दाहोद) | Rajkot (राजकोट) |
Dang (डांग) | Sabarkantha (साबरकांठा) |
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका) | Surat (सूरत) |
Gandhinagar (गांधीनगर) | Surendranagar (सुरेंद्रनगर) |
Gir Somnath (गिर सोमनाथ) | Tapi (तापी) |
Jamnagar (जामनगर) | Vadodara (वड़ोदरा) |
Junagadh (जूनागढ़) | Valsad (वलसाड) |
Kutch (कच्छ) | – |
गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQS)
प्रश्न – 1 गुजरात जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन कैसे निकाले ?
उत्तर – गुजरात की ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट narega.nic.in को ओपन करें फिर वहां पर जाकर रिपोर्ट सेक्शन में जॉब कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा फिर अपना राज्य के नाम और जिला ,ब्लाक, और पंचायत को सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा | फिर उसके बाद तुम्हारे ओपन ग्राम पंचायत की लिस्ट हो जाएगी |
प्रश्न – 2 जॉब कार्ड का नंबरऑनलाइन कैसे सर्च करते हैं ?
उत्तर – अगर तुमको अपना जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालूम तो इस ऑनलाइन निकाल सकते हैं इसके लिए narega.nic.in वेबसाइट को ओपन करके जॉब कार्ड से के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा फिर अपना राज्य जिला ब्लॉक एवं पंचायत के नाम को चुनना होगा फिर उसके बाद आपके पंचायत के लिस्ट खुल जाएगी और इस लिस्ट में तुम्हारा नाम होगा नाम के आगे आपका जॉब कार्ड संख्या में लिखा होगा |ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर को कैसे सर्च करते हैं ?
प्रश्न – 3 गुजरात जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?
उत्तर – पात्रता के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट में लगातार अपडेट होते रहते हैं जो पात्र है उसका नाम जोड़ दिया जाता है और जो अपात्र उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है अगर आपात्र हैं और आपका जॉब कार्ड नहीं बना है | तो तब ऐसी स्थिति में अपने ग्राम पंचायत में आवेदन जमा कर सकते हो |
प्रश्न – 4 नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित समस्या के लिए संपर्क करें ?
उत्तर – अगर तुम्हारा जॉब कार्ड नहीं बन रहा है| या तुमको पैसा नहीं मिल रहा है या जो कार्ड से संबंधित कोई अन्य समस्या हो तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर संपर्क करें अगर वहां आपकी समस्या का निदान नहीं होता है तब अपने ब्लॉक और जिला कार्यालय में जाकर अधिकारी को अपनी समस्या का रुझान बता सकते हो |
गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें
इसकी पूरी जानकारी हम तुमको स्टेप by स्टेप बताने जा रहे हैं |और बहुत ही सरल भाषा में बताएंगे अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक बहुत आसान तरीके से कर सकता है अगर सूचि चेक करने में आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो या इससे संबंधित तुम्हारे मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके सवाल का बहुत जल्दी रिप्लाई देंगे |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात की ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की सारी जानकारी हमारे सभी गुजराती भाइयों के लिए बहुत आवश्यक है | इसलिए आप चाहे तो बस इस जानकारी को उन्हें शेयर कर सकते हो और आप जॉब कार्ड से संबंधित लेटेस्ट अपडेट और महत्वपूर्ण सूचना पाना चाहते हो तो गूगल पर जाकर Naregajobcard.in सर्च करके भी यहां देख सकते हो| धन्यवाद
CONCLUSION
आशा करता हूं आपने मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा अगर आर्टिकल पढ़कर आपका मन में किसी प्रकार का कोई डाउट या प्रश्न रह गया है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर के हमसे पूछ सकते हैं मैं या मेरी टीम उसका बहुत जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगेऔर आपका डाउट क्लियर करेंगे ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं धन्यवाद