Nrega Job Card List 2024 नरेगा ग्राम पंचायत सूची देखें

Nrega Job Card List: नमस्कार दोस्तों! हमारे आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम चर्चा करेंगे नरेगा जॉब कार्ड के बारे में, जो सरकार द्वारा आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और यह सरकार द्वारा एक बड़े बजट से शुरू की गई है।

यदि आप रोजगार से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने से पहले, यदि आपने हमारे पिछले आर्टिकल्स नहीं पढ़े हैं, तो आप उन्हें जरूर देखें। ये आर्टिकल भी सरकारी योजनाओं से संबंधित हैं जो आपकी और आपके परिवार की सुविधाओं से जुड़ी हो सकती हैं।

हमारा सुझाव है कि आप इन आर्टिकल्स को पढ़ें और शेयर भी करें। अक्सर सरकार नई और लाभकारी योजनाएं पेश करती है, लेकिन जानकारी की कमी के कारण हम उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। हमारी वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी, साथ ही नई अपडेट्स भी मिलेंगी।

अब वापस Nrega Job Card पर आते हैं। यह योजना विशेष रूप से उन प्रवासी श्रमिकों के लिए है जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे और अब अपने घर लौट चुके हैं। इसके तहत, मनरेगा में रोज मिलने वाली राशि 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है। इस योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Overview of Nrega Job Card List

नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थीराज्यों के नरेगा जॉब कार्ड धारक
वर्ष2024
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबेरोजगारी दूर करना
लाभनागरिकों को जॉब के अवसर प्रदान किये जायेंगे
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in/netnrega/home.aspx

मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता

  • आवेदक का अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इस योजना के अंतगर्त आवेदक की उम्र 18 Year/साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Nrega Job Card List 2024 के उद्देश्य

नरेगा जॉब कार्ड के उद्देश्य की बात करी जाए तो दोस्तों उसका केवल यही उद्देश्य माना जाता है कि हर व्यक्ति को एक कुशल रोजगार देना और टाइम पर  देना जिसके तहत देश की भी आर्थिक व्यवस्था सुधरे और नागरिक भी अपना घर और अपना काम को अच्छे से चला पाए भारत देश में हमेशा से यह सरकार का उद्देश्य रहा है की कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना  हो जब वह अपने जॉब या रोजगार  करते हैं तो भारत देश का हर व्यक्ति एक मजबूत व्यक्ति बनता है और आत्मनिर्भर  व्यक्ति बन जाता है 

  • सभी श्रमिकों के पास आधार कार्ड एवं लेबर कार्ड होना चाहिए।क्योंकि इसी के माध्यम से भारत सरकार आपको Nrega Job Card प्रदान करेगी इसके लिए आपके पास लेवल राशन कार्ड होना अति अनिवार्य है |
  •  अगर बात करी जाए लाभार्थी की तो लाभार्थी सीएससी केंद्र के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। और सभी पात्र लाभार्थी श्रमिक इस योजना के तहत मिलने वाले कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले  सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों से बनवा सकते हैं।
Nrega Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के तहत किए जाने वाले कार्य

  • चकबंध कार्य
  • सिंचाईकार्य आदि
  • मार्गनिर्माण कार्य
  • आवासनिर्माण कार्य
  • वृक्षारोपणकार्य
  • गौशालानिर्माण कार्य

नरेगा रोजगार कार्ड 2024 के लाभ

  • नरेगा रोजगार कार्ड का लाभ देश के सभी राज्यों के नागरिक ले सकते है।
  • आपको बता दें की हर साल प्रत्येक नागरिक के लिए Nrega Rojgar Card प्रदान किया जाता है।इस कार्ड में Nrega Rojgar Card धारक के सभी नागरिको का संपूर्ण विवरण होता है |
  • और आप इसे रोजगार का अवसर लेने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं |
  • नरेगा जॉब लिस्ट को जानने के लिए और समझने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से भी इसकी वेबसाइट पर जाकर  लिस्ट को देख सकते हैं |

Nrega Rojgar Card List 2024

दादरा और नगर हवेलीCheck Job Card List
असमCheck Job Card List
बिहारCheck Job Card List
अंडमान और निकोबारCheck Job Card List
बिहारCheck Job Card List
चंडीगढ़Check Job Card List
छत्तीसगढ़Check Job Card List
अरुणाचल प्रदेशCheck Job Card List
दमन और दीवCheck Job Card List
झारखंडCheck Job Card List
गोवाCheck Job Card List
गुजरातCheck Job Card List
हरियाणाCheck Job Card List
हिमाचल प्रदेशCheck Job Card List
जम्मू और कश्मीरCheck Job Card List
आंध्र प्रदेशCheck Job Card List
मध्य प्रदेशCheck Job Card List
केरलCheck Job Card List
लक्षद्वीपCheck Job Card List
कर्नाटकCheck Job Card List
ओडिशाCheck Job Card List
मणिपुरCheck Job Card List
मेघालयCheck Job Card List
मिज़ोरमCheck Job Card List
महाराष्ट्रCheck Job Card List
एक्टिव वर्कर्सक्लिक करें
ऐसेट क्रिएट टिल डेटक्लिक करें
पर्सन डेज जनरेटरक्लिक करें
DBT ट्रांजैक्शनक्लिक करें
हाउसहोल्ड बेनिफिटेडक्लिक करें
इंडिविजुअल कैटेगरी वर्क्सक्लिक करें
एट ए ग्लांसक्लिक करें
जियो मनरेगाक्लिक करें
ई सक्षमक्लिक करें
डीबीटी एंड ट्रांसपेरेंसीक्लिक करें
लाइब्रेरीक्लिक करें
रिपोर्ट फॉर MISक्लिक करें
वॉटर कंजर्वेशन स्टोरीजक्लिक करें

नरेगा की वेबसाइट पर कौन कौन सी जानकारी देखी जा सकती है 

  • आपको बता दें दोस्तों Nrega Job Card के अंतर्गत जो भी कार्य ऑनलाइन किया जाता है वह सभी कार्य आप इस की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर दोबारा भी देख सकते हैं |
  • गांव के किन किन नागरिको के जॉब कार्ड बने है।सभी मजदूर नागरीको के द्वारा इसके अंतर्गत यह भी देखा जा सकता है |
  • आपको यह भी बता दें नरेगा के अंतर्गत  हुए कार्यों में किस व्यक्ति को कितनी मजदूरी प्राप्त हुई है। इस वेबसाइट के अंतर्गत आप दोस्तों यह भी देख सकते हैं |
  • राज्य के सभी नागरिक नरेगा की वेबसाइट पर अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल आसानी से देख सकते है। 

Nrega Rojgar Card 2024 ऑनलाइन कैसे देखे / डाउनलोड कैसे करे?

हाय जानते हैं दोस्तों आप नरेगा जॉब के लिए कैसे  ऑनलाइन देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए दोस्तों आप इस पैराग्राफ को अंत तक पढ़े और ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें  इससे आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारियों का पता लग पाएगा |

  • दोस्तों इस में सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर जाने के साथ ही आपके सामने  होम पेज  खुल कर  आ जाएगा |
Nrega Job Card
  • इसके बाद ही दोस्तों आपको इसमें रिपोर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा | आप कहां पर जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक नया पेज  खुल कर आ जाएगा | 
  • इस पेज पर आपको एक विकल्प दिखाई देंगे आपको State Wise के विकल्प  पर क्लिक करना होगा।
Nrega Job Card List
  • आपको जिस भी प्रदेश की सूची देखनी है उस पर क्लिक करे | इस पेज पर आपको भारत से सभी राज्यों के नाम आ जायेगे।
  • दोस्तों फिर उसके बाद ही कुछ जानकारी दर्ज होगी। जैसे financial year, district block,पंचायत अन्य का चयन करना होगा। 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ठीक है इसके बाद ही आपके सामने नया  पेज  खोलकर आ जाएगा |
  • इस पेज पर आपको Job Card number /employed registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के साथ ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आएगी इस लिस्ट में आपको अपने नाम के आगे कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा। 
  • उस लिस्ट में सभी प्रकार की जानकारी आपके सामने होंगी | और आप इस लिस्ट को देखने के साथ साथ यही से डाउनलोड भी कर सकते है |

ऑनलाइन यूजर अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे देख सकते है ?

  • इसमें तो तो सबसे पहले आपको उसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा  वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा |
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के सेक्शन में से Transparency and Accountability के विकल्प पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा |
  •  नया पेज खुल कराने के साथ ही इस पेज पर आपको मासिक-वार नियोजित, कार्य योजना, श्रम बजट के लिए उपलब्ध डेटा, अत्यधिक शोषित/गंभीर/सिंचाई से वंचित ब्लॉक में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है
  • इसके बाद ही फि रआपके सामने राज्यवार यूज़र स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।  

Nrega जॉब कार्ड मोबाइल ऐप Download करने की प्रक्रिया

  • दोस्तों एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा |
  • प्ले स्टोर पर जाने के बाद ही आपके सामने  होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद ही आपको सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन दिखाई  देगा Nrega Services – Job Card मोबाइल ऐप दर्ज करना होगा, अब आपके सामने मनरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप की सूचि खुल जाएगी। 
  • सूची खुलकर आने के बाद आपको आपको मनरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप पर क्लिक करना होगा | 
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके सामने इनस्टॉल का बटन खुल जाएगा।
  • अब आपको Install के बटन पर Click/क्लिक कर देना है।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के साथ  ही आपके मोबाइल में मनरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जायेगा। |
  • अब मनरेगा जॉब कार्ड Mobile App Download होने के बाद आप अपना लॉगिन कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों से उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल से काफी कुछ जानने को मिला होगा  Nrega Job Card के बारे में लेकिन इसके बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई डाउट है मैं किसी प्रकार की कोई भी शंका है तो आप एजिजक हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर अपना कमेंट छोड़ सकते हैं हम आपके लिए पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी बात का जवाब दे पाएं हमारा आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद  इसी प्रकार की जानकारी और जानने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट को जरूर  विजिट करते रहिए |

Leave a Comment