NREGA Job Card list Maharashtra: महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र चेक कैसे करें 2024, NREGA Job Card List Maharashtra : इस ब्लॉग लेख के माध्यम से हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि nrega job card list maharashtra को ऑनलाइन माध्यम से कैसे तरह चेक करें? केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के परिवारों को अपनी ग्राम पंचायत में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं जिससे उन्हें अपनी आजीविका निर्वहन हेतु शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़े। यदि आप भी नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका नाम जॉब कार्ड सूची में होना आवश्यक है। नीचे बहुत ही आसान तरीके से हम यह बता रहे हैं कि ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र में अपना नाम कैसे देखें?

Contents
Nrega Job Card Maharashtra list onlineनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र online कैसे चेक करें ?स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल पर विजिट करें स्टेप-2 Maharashtra राज्य को चुनें स्टेप-3 वर्ष, जिला, उपखंड तथा ग्राम पंचायत को चुनें स्टेप-4 “Job card Register” का चयन करें स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र को चेक करेंसारांश (NREGA Job Card list Maharashtra) –महाराष्ट्र के जिले जिनकी जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –जॉब कार्ड महाराष्ट्र से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)प्रश्न 01 : महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड list देखने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?प्रश्न 02 : मनरेगा जॉब कार्ड सूची महाराष्ट्र ऑनलाइन कैसे देखें ?प्रश्न 03 : अपने नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ?प्रश्न 04 : जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या हेतु संपर्क कहाँ करें ?

 ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मनरेगा से जुड़ी समस्त जानकारी को वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रोवाइड करवाया गया है। लेकिन महाराष्ट्र के कई श्रमिकों को यह पता नहीं है कि वह इस पोर्टल का लाभ किस प्रकार दे सकते हैं। तो इस पोस्ट को पढ़ने के उपरांत आप यह चेक कर पाएंगे कि अपनी ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? तो आइए शुरू करते हैं।

Table of Contents

Nrega Job Card Maharashtra list online

जानकारी / information नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र (nrega job card list maharashtra)
माध्यम / mode ऑनलाइन (Online)
राज्य / state महाराष्ट्र (Maharashtra)
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय goi 
लाभ / benefits नरेगा योजना जॉब कार्ड list में नाम चेक करना
Official websitenrega.nic.in
— NREGA Job Card list Maharashtra

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र online कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल पर विजिट करें 

सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल अथवा डेस्कटॉप में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट nrega.nic.in पर विकसित करें। आपके कार्य के और आसान बनाने के लिए हम इसकी डायरेक्ट लिंक यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं। इस पर क्लिक करते ही आप सीधे वेब पोर्टल पर पहुंच जाएंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Maharashtra राज्य को चुनें 

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी। अब हमें महाराष्ट्र राज्य के मनरेगा जॉब कार्ड list को चेक करना है इसलिए इस सूची में आपको अपना राज्य Maharashtra के ऊपर क्लिक करना है।

NREGA Job Card list Maharashtra

स्टेप-3 वर्ष, जिला, उपखंड तथा ग्राम पंचायत को चुनें 

अगले चरण में आपको सबसे पहले उस वर्ष का चुनाव करना है जिस वर्ष की आप जॉब कार्ड सूची को देखना चाहते हैं। इसके ठीक बाद आपको अपने जिला का नाम उसके पश्चात उपखंड क्षेत्र फिर अपनी ग्राम पंचायत को चुनना है। उक्त सभी जानकारी को फिल करने के बाद नीचे दिखाई दे रही proceed के बटन को दबाए।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र

स्टेप-4 “Job card Register” का चयन करें 

Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जॉब कार्ड से संबंधित कई प्रकार की रिपोर्ट देखने की लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी टेबल्स में सबसे पहली सारणी R1 में show हो रहे Job card/Employment Registered ऑप्शन का चयन करें।

NREGA Job Card list Maharashtra

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र को चेक करें

ऊपर दिख रहे सभी चरणों को सही से विधिवत अनुसरण करने पर अब आपकी डिवाइस स्क्रीन पर आपके द्वारा भरी हुई ग्राम पंचायत के सभी निवासियों की NREGA Job Card list Maharashtra दिख जाएगी।  अब इस सूची में आप अपना नाम खोज कर अपना जॉब कार्ड का पता कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत में कुल कितने सदस्यों का नाम जॉब कार्ड सूची में शामिल है।

नरेगा जॉब कार्ड सर्च

सारांश (NREGA Job Card list Maharashtra) –

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक करने के लिए सर्वप्रथम आप भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक वेब पोर्टल पर visit करें। इसमें आप ग्राम पंचायत job card की विकल्प का चुनाव करें। इसके उपरांत आप अपने राज्य में, महाराष्ट्र तथा अपने जिले का नाम, उपखंड क्षेत्र तथा साथ ही अपनी ग्राम पंचायत के नाम का चयन करें। इसके उपरांत जॉब कार्ड रिपोर्ट लिस्ट की टेबल में आप Job card/Employment Register के विकल्प को चयनित करें। अब आपके सामने NREGA Job Card list Maharashtra खुल जाएगी।

महाराष्ट्र के जिले जिनकी जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

महाराष्ट्र के वेग लेसन की जॉब कार्ड सूची लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी पूरी सूची नीचे टेबल में दी गई है। इस टेबल में दिए गए सभी जिलों की आप ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट को देख तथा निकल सकते है।

Ahmednagar (अहमदनगर)Nagpur (नागपुर)
Akola (अकोला)Nanded (नांदेड़)
Amravati (अमरावती)Nandurbar (नंदुरबार)
Aurangabad (औरंगाबाद)Nashik (नासिक)
Beed (भंडारा)Osmanabad (उस्मानाबाद)
Bhandara (बोली)Palghar (पालघर)
Buldhana (बुलढाणा)Parbhani (परभानी)
Chandrapur (चंद्रपुर)Pune (पुणे)
Dhule (धुले)Raigad (रायगढ़)
Gadchiroli (गढ़चिरौली)Ratnagiri (रत्नागिरि)
Gondia (गोंदिया)Sangli (सांगली)
Hingoli (हिंगोली)Satara (सतारा)
Jalgaon (जलगांव)Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
Jalna (जलना)Solapur (सोलापुर)
Kolhapur (कोल्हापुर)Thane (ठाणे)
Latur (लातूर)Wardha (वर्धा)
Mumbai City (मुंबई शहर)Washim (वाशिम)
Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)Yavatmal (यवतमाल)

जॉब कार्ड महाराष्ट्र से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 : महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड list देखने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

भारत सरकार के ministry of rural development के द्वारा जॉब कार्ड से जुड़ी सभी तरह की इंफॉर्मेशन को online माध्यम देखने हेतु आधिकारिक वेबसाइट — nrega.nic.in तैयार की है इसके माध्यम से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र में अपने नाम का पता कर सकते हैं।

प्रश्न 02 : मनरेगा जॉब कार्ड सूची महाराष्ट्र ऑनलाइन कैसे देखें ?

सर्वप्रथम आप ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेब पोर्टल – nrega.nic.in पर विजिट कीजिए तथा इसमें अपने राज्य का नाम जिला तथा ब्लॉक का नाम और उसके साथ ही अपनी ग्राम पंचायत का चयन कीजिए। उक्त जानकारी को चयन करने के बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत की सभी सदस्यों की NREGA Job Card list Maharashtra ओपन हो जाएगी।

प्रश्न 03 : अपने नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ?

क्या आप अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर भूल चुके हैं और आप जॉब कार्ड नंबर पता करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आप भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लांच अधिकारी वेबसाइट – nrega.nic.in पर visit करें। इसके बाद आप अपने राज्य का नाम maharashtra, अपने जिले का नाम, ब्लॉक तथा अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें। उपरोक्त जानकारी का चयन करने के उपरान्त आपकी स्क्रीन पर आपनी ग्राम पंचायत के सभी निवासियों की NREGA Job Card list Maharashtra ओपन हो जाएगी। इसमें से आप अपने नाम को ढूंढ करके नाम के सामने लिखें जॉब कार्ड नंबर का पता कर सकते हैं।

प्रश्न 04 : जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या हेतु संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की बाधा आ रहा है तो आप अपने ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम सेवक से संपर्क करें। यदि पंचायत स्तर पर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप जिला या उपखंड स्तर पर ग्रामीण विकास कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 2024 online कैसे चेक करें, इससे जुड़ी समस्त जानकारी हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप प्रदान की है। अब महाराष्ट्र का हर कोई व्यक्ति बहुत ही सरलता के साथ नरेगा जॉब कार्ड list महाराष्ट्र में अपने नाम का पता सकेगा। NREGA Job Card list Maharashtra के अंदर आपको अपने नाम को खोजने में किसी भी प्रकार का व्यवधान आ रहा है या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हमारी टीम बहुत जल्द ही आपके प्रत्युत्तर देने की कोशिश करेगी।

NREGA job card list maharashtra online check करने की यह infornation महाराष्ट्र के सभी जॉब कार्ड धारक श्रमिकों हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, परिवार में, व्हाट्सएप तथा फेसबुक ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हमारे द्वारा जॉब कार्ड से जुड़ी हर नहीं अपडेट सबसे पहले प्रदान की जाती है जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप गूगल सर्च बॉक्स में naregajobcard.in सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Leave a Comment