NREGA Job Card Online Apply 2024 : NREGA Job Card Online Apply 2024 नरेगा योजना के अंतर्गत सरकारी ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है | यदि आप लोग NREGA Job Card Online Apply 2024 के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं तो आपके पास NREGA Job Card Online Apply 2024 होना अति आवश्यक है| क्योंकि इससे आपको विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में भी लाभ प्राप्त हो सकता है, और इसी कार्ड में आपके कार्यों के प्रविष्टि और उसमें समावेश भी रहता है जिससे सरकार के पास आपके द्वारा किए गए कार्यों का पूरा रिकॉर्ड इकट्ठा हुआ मिलेगा|
यदि आपको नहीं पता है कि NREGA Job Card Onlin e Apply किस प्रकार किया जाता है तो आप हमारे इस आर्टिकल में इसका ऑनलाइन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेपजान सकते हैं यहां आपको Nrega Job Card क्या होता है और इसे बनवाने के क्या-क्या महत्वपूर्ण लाभ होते हैं|NREGA Job Card Online Apply 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाएगा ? इसके लाभ पात्रता और आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार होती है | इत्यादि के लिएसंपूर्ण जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में प्राप्त होगी| यदि आपके बिस्तर जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल में हमारे साथ अब तक बने रहिए|
NREGA Job Card क्या है?
ऐसे नागरिक जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी NREGA Job Card Online Apply 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कार्य करते हैं | उनके लिए सरकार द्वारा एक NREGA Job Card Online Apply 2024 बनाया जाता है जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित रिपोर्ट मौजूद होता है , जैसे संबंधी व्यक्तियों ने मनरेगा योजना के तहत कितने वेतन कार्य किया हो उसे प्रतिदिन रूप कितना रोजगार प्राप्त होता है| यह सभी रिकॉर्ड उसके जॉब कार्ड में शामिल रहता है|
जिन व्यक्तियों के पास NREGA Job Card Online Apply 2024 मौजूद है उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकता है इससे अलग जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड अभी तक नहीं है वे सरकार के रोजगार गारंटी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे इसलिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई करना अति आवश्यक होता है यदि आपके परिवार में किसी के पास जॉब कार्ड है तो नरेगा में काम भी कर सकेंगे|
- NREGA Job Card Online Apply 2024 धारकों को हर साल हंड्रेड दिन की रोजगार गारंटी मिलती है|
- जॉब कार्ड धारकों को हर दिन के कार्य के लिए एक निश्चित राशि भी दी जाती है जो उनके बैंक खाते में डायरेक्ट पहुंचाई जाती है|
- इस कार्ड के माध्यम से कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है क्योंकि जब कार्ड धारकों को सरकारी योजना में प्राथमिकता पर रखा जाता है|
- जो कार्ड में श्रमिकों के कार्यों की प्रविष्टि रहती है जिससे सरकार शराबी को के लिए रोजगार सुरक्षित प्रदान करें हैं|
- सरकार के पास श्रमिकों का पूरा लेखा जोखा मौजूद होता है |इससे सरकार को पता चलता है कि कौन सा श्रमिक किस कार्य में कुशल होता है और किस योजना का लाभ लेने के पात्रता के श्रेणी में माना जाता है|
नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन?
पहले श्रमिकों को NREGA Job Card Online Apply 2024 बनवाने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर ग्राम प्रधान को आवेदन पत्र जमा करना पड़ता था परंतु अब सरकारने NREGA Job Card Online Apply करने की सुविधा राज्यवार श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट परजोड़ दी गई है आप घर पर बैठे जॉब कार्ड के लिए आवेदन भी दे सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको नरेगा जॉब कार्ड के पात्रता को पूरा करना पड़ेगा|
इसके पात्रता पूरा करने के लिए आपके पास इसमें मांगे गए इनफॉरमेशन के मुताबिक जो भी डॉक्यूमेंट होते हैं वह सब आपके पास मौजूद होने चाहिए तभी आप NREGA Job Card Online Apply 2024 में अप्लाई कर सकेंगे|
जॉब कार्ड आवेदन की पात्रता क्या है?
से श्रमिक जो NREGA Job Card Online Apply 2024 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं , तो उनके पासपत्र बनने के लिए निम्नलिखित पात्रता मरण दान मौजूद होने चाहिए|
- MGNREGA Job Card Apply के लिए आवेदन करता की आयु कम से कम 18 वर्ष हो|
- जॉब कार्ड आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का निवासी ही फॉर्म को भर सकता हैक्योंकि उसे क्षेत्र का निवासी होना चाहिए|
- इसके लिए नागरिक अपने राज्य के श्रम विभाग में पंजीकृत होना भी अति आवश्यक है|
- श्रमिक जिस राज्य में रह रहा है वह वहां का मूल निवासी होना जरूरी है|
Job Card हेतु आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से हैं?
यदि आपको NREGA Job Card Online Apply 2024 के लिए आवेदन करना हो तो इसके लिए आपको यह निम्नलिखित दस्तावेज लगाने पड़ेंगे|
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( NREGA Job Card Online Apply 2024 )
- सबसे पहले आपको Umang के आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in या Umang App पर विजिट करना होगा |
- पोर्टल को ऑन करने के बाद जब आपके पृष्ठ पर हो तो पहले रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कंप्लीट करें|
- यदि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है तो पोर्टल पर दिए गए लोगों के बटन पर लॉगिन करें वहीं पर आपको उमंग एप का इस्तेमाल करना है तो अपने मोबाइल नंबरया MPin या ओटीपी के चर्चे लॉगिन हो जाए|
- लोगिन करने के बाद सर्च बर में MGNREGA सर्च करें और इसके बाद Recently Used Service वाले ऑप्शन परआकर MGNREGA के विकल्प पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा करें|
- MGNREGA पर क्लिक करने के उपरांत विभिन्न विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे-
- Apply For Job Card
- Download Job card
- Track Job card Status
- इसमें आपको Apply For Job Card केमिकल पेपर क्लिक करें, इसमें आपको एक फॉर्मदेखने को मिलेगा को मिलेगा जिसमें “General Details” भरना होगा जैसे की-
- पिता या पति कानाम
- पता
- राज्य का नाम
- ब्लॉक का नाम
- पंचायत
- जाति का चयन
- परिवार के मुखिया का नाम
- राशन कार्ड नंबर
- सभी जानकारी दर्ज करने के उपरांत Next बटन पर क्लिक करें|
- क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलकर आएगा इसमें आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी को भरना होगा जैसे की-
- नाम
- लिंग
- उमर
- डिसेबिलिटी
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- इसके बाद अपने एक फोटो अपलोड करें Apply For J ob Card पर क्लिक करें|
- इतना करने के बाद आपकेसामने हम सबमिट करने के लिए ऑप्शन भी देखने लगेगा आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इसमें तथा इस तरह जॉब कार्ड के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा|
नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस कैसे देखें ? ( NREGA Job Card Status Check)
NREGA Job Card Online Apply 2024 के लिए अप्लाई करने के उपरांत नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यह भी देख सकते हैं कि आपका आवेदन की स्थिति इस टाइम कैसी है| NREGA Job Card Online Apply 2024
- सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर web.umang.gov.in या Umang App पर पहुंचे|
- पोर्टल कोऑन करने के उपरांत आप मुख्य पृष्ठ पर हो तो पहले रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें|
- अगर आप रजिस्ट्रेशन हो चुका है , तो पोर्टल पर लॉगिन हो जाए और वहां पर उमंग एप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर या Mpin या ओटीपी के जरिए लोगों हो जाए|
- लोगिन करने के उपरांत सर्च बार में MGNREGA सर्च करने के उपरांत Recently Used Service वाले अनुभव में जाकर MGNREGA के विकल्प पर प्रक्रिया को पूर्ण करें|
- MGNREGA पर क्लिक करने के उपरांत तीन विकल्प आपको देखने को प्राप्त होंगे जैसे की-
- Apply For J ob Card
- Download Job Card
- Track Job Card Status
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिए गए ट्रैक जॉब कार्ड स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े|
- फिर इसमें एक नया पेज ऑन होगा| उसमें अपना रिफरेंस नंबर यानि रजिस्ट्रेशन नंबर भर के ट्रैक के विकल्प पर क्लिक करके इनफॉरमेशन को प्राप्त करें|
NREGA Job Card Download कैसे करें?
यदि आपका NREGA Job Card Online Apply 2024 पहले ही बना हुआ है , और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने फोन में सुरक्षितरखने की सोच रहे हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए आसान चरणों पर फॉलो करें|
- सबसे पहले आपको उमंग एप की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचना है
- इसके होम पेज पर पहले आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना है|
- अगर आप रजिस्ट्रेशन हो चुका है , तो पोर्टल पर लॉगिन हो जाए वहीं पर उमंग एप का इस्तेमाल भी कर लीजिए|
- लोगिन करने के बाद सर्च बार में मनरेगा सर्च करना है या फिर रिसेंटली यूज्ड सर्विस वाले अनुभव में आकरमनरेगा के विकल्प पर क्लिक करके ही सर्च करना है|
- इसके उपरांत आपके सामने तीन विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे की-
- Apply For Job Card Download
- Job Card
- Track Job Card Status
- अब दिए गए डाउनलोड जॉब कार्ड के विकल्प कोचुने|
- इतना करने के उपरांत आपके सामने एक पेज दिखेगा उसमें आपको डाउनलोड यूजिंग पर क्लिक करके प्रक्रिया को आगेबढ़ाएं|
- अभी एक नया पेज ऑन होगा जिसमें डिफरेंट नंबर या जॉब कार्ड नंबर को अंदर करें|
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपका जॉब कार्ड देखने को मिलेगा यहां दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करकेजो कार्ड डाउनलोड कर लीजिए अब यह डाउनलोड हो जाएगा|
निष्कर्ष
हमने आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा NREGA Job Card Online Apply 2024 घर बैठे बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है|
यदि हमारी दी हुई जानकारी सेसंबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे|
हमारे इस आर्टिकल में मनरेगा से जुड़े स्टेटस कैसे चेक करते हैं मंदिर NREGA Job Card Online Apply 2024 कैसे चेक करते हैं औरइसको घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं या दफ्तर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं यह सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में आपके साथ साझा की गई है|
आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े इससे आपको काफी लाभ होगा और आपके दिमाग में जो मनरेगा से जुड़े सवालात है वह भी क्लियर हो जाएंगे|