नरेगा का पैसा कब आएगा ? चेक करें |

नरेगा का पैसा कब आएगा ? चेक करें : नरेगा में क्या गया काम निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी के अनुसार पेमेंट की जाती है और यह पैसा मजदूर के सीधे बैंक अकाउंट में जाता है अगर तुम एक जॉब कार्ड धारक है तो नरेगा में आप भी कार्य करते हैं तो तब एक सवाल आपके मन में जरूर आता होगा वह सवाल यह है कि नरेगा का पैसा कब आएगा अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए |

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा के तहत किया गया कार्य मजदूर के सीधे अकाउंट में जाता है क्योंकि इससे किसी मालिक से उनकी पूरी मजदूरी मिल जाएगी | बैंक खाते में पैसे जमा करने से किसी मजदूर को पैसे कम मिलते हैं तो ऐसी शिकायत भी नहीं रहेगी ग्राम पंचायत नरेगा की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है इससे कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकता है चलिए यहां आपको बताते हैं कि नरेगा का पैसा कब आएगा और कैसे चेक करें |

ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर को कैसे सर्च करते हैं ?

नरेगा का पैसा कब आएगा उसको चेक करने के लिए सभी स्टेप ध्यान से पड़े

स्टेप -1 वेब पोर्टल को ओपन करें |

नरेगा का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है |फिर उसके बाद गूगल एड्रेस बार में narega.nic.in टाइप करके सर्च करना होगा हमने यहां आपकी सुविधा के लिए ही इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दे रहे और इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते हो | यहां क्लिक करें 

स्टेप -2 अपने राज्य का नाम चुनिए 

यहां पर तुमको अगले स्टेप में सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे यहां तुमको अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है जैसे छत्तीसगढ़ से है तो यहां छत्तीसगढ़ को चुनना होगा और आप उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश यानी किसी भी राज्य से हो तो उसका नाम ही आपको सेलेक्ट करना होगा |

नरेगा का पैसा कब आएगा ? चेक करें |

स्टेप 3 जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चुने 

राज्य के नाम सेलेक्ट करने के बाद तुमको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा और खुलेगा इसमें सबसे पहले वित्तीय वर्ष को चुनना होगा फिर उसके बाद अपना जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना होगा फिर सभी डीटेल्स को भरकर प्रोसीड के बटन को चुनना होगा जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है |

नरेगा का पैसा कब आएगा

स्टेप- 4 एंप्लॉयमेंट रजिस्टर को  चुने 

अब स्क्रीन पर जॉब कार्ड से संबंधित तरह-तरह की रिपोर्ट देखने के ऑप्शन मिलेंगे हमें जॉब कार्ड में अपना नाम ही देखना है | इसलिए यहां R1. जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन वाले बॉक्स में जॉब कार्ड /एंप्लॉयमेंट रजिस्टर विकल्प को सेलेक्ट करें 

नरेगा का पैसा कब आएगा

स्टेप 5 जॉब कार्ड संख्या को कैसे चुने |

अब तुम्हारे द्वारा सेलेक्ट किए गए ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड धारकों की सूची खुल जाएगी यहां तुमको अपना नाम ही खोजना है | सूची में तुम्हारा नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने दिए गए जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें |

नरेगा का पैसा कब आएगा

स्टेप 6 नरेगा के कार्य के नाम को कैसे चुने 

जॉब कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद तुम्हारे जॉब कार्ड का रिकॉर्ड खुल जाएगा यहां तुमको तुम्हारे द्वारा किए गए नरेगा काम का विवरण दिखाई देगा तुमको जिस कार्य का पैसा चेक करना है उसे कार्य के पैसे को छूने जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है |

नरेगा का पैसा कब आएगा

स्टेप 7 मास्टर रोल नंबर को कैसे चुने |

नरेगा कार्य के नाम को सेलेक्ट करने के बाद उसे कार्य के अंतर्गत उपयोग होने वाले मास्टर रोल की लिस्ट खुलेगी यहां किसी मास्टर रूल्स में कितना पैसा जमा हुआ है| उसकी जानकारी दिखाई देगी यहां तुमको मास्टर रोल नंबर को सेलेक्ट करना होगा| नरेगा ग्राम पंचायत सूची देखें

नरेगा का पैसा कब आएगा

स्टेप -8 नरेगा का पैसा कब आएगा कहां देखें |

जैसे ही तुम मत रोल नंबर पर क्लिक करोगे उसे मास्टर रोल में कितने लोगों को कितना और कब पेमेंट जमाकी गई है उसे जानकारी खुलेगी यहां जॉब कार्ड धारक का नाम प्रतिदिन मजदूरी कुल मजदूरी किसी बैंक में पैसे जमा हुआ है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख बहुत आसानी से देख सकते हो |

नरेगा का पैसा कब आएगा

ध्यान पूर्वक पड़े और ध्यान दें स्टेप -7

तुमको एक से ज्यादा मास्टर रोल नंबर दिखाई देंगे अगर पहले मास्टर नंबर में तुम्हारा नाम नहीं मिले तब दूसरे मास्टर रोल नंबर को खोलना है इसी तरह अगर दूसरे में भी नहीं मिले तब तीसरे चौथे यानी सभी मास्टर रोल नंबर को खोलकर अपना नाम बहुत आसानी से चेक कर सकते हो |

नरेगा का पैसा कब आएगा यह चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट narega.nic.in पर तुमको जाना है |

इसके बाद रिपोर्ट्स section में job cards विकल्प को चुनना होगा फिर अपने राज्य का नाम वित्तीय वर्ष जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना होगा नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को खोजना होगा और जब कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही उसके बाद जिस कार्य का पैसा चेक करना चाहते हो तो उसे नरेगा कार्य को चुनना होगा फिर मास्टर रोल नंबर को खोलकर चेक कर सकते हो फिर अपने खाते में नरेगा का पैसा कितना और कब आया है |

सामान्य प्रसन  FAQS

नरेगा का पैसा क्यों नहीं आ रहा है ?

नरेगा का पैसा क्यों नहीं आ रहा है इसका मुख्य कारण मास्टर रोल जमा करने में देरी हो सकती है अगर अन्य जॉब कार्ड धारक के अकाउंट मेंपैसा आ गया है लेकिन सिर्फ आपके अकाउंट में नहीं आया है तब आपको बैंक अकाउंट नंबर में कुछ परेशानी हो सकती है आप ग्राम पंचायत में जाकर इसे चेक कर सकते हैं |

नरेगा का पैसा कितना आता है ?

नरेगा का पैसा के कार्य के अनुसार ही आता है जैसे नरेगा की प्रतिदिन मजदूरी 201 रुपए है और अपने 10 दिनों तक कार्य किया है तब आपके अकाउंट में 2010 रुपए आएंगे इसी तरह नरेगा की मजदूरी के अनुसार ही आपको पैसा मिलता है |

नरेगा जॉब कार्ड Pesa/पैसा नहीं मिले तब क्या करें ?

नरेगा जॉब कार्ड का पैसा नहीं मिलने तब आप सबसे पहले ग्राम प्रधान या रोजगार सहायक से इसका कारण पता करें अगर आपके अकाउंट से संबंधित कोई समस्या है तो उसे सुधार हैलेकिन बिना किसी कारण के ग्राम प्रधान या अन्य की लापरवाही साहब को पैसा नहीं मिलता है तो उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत कीजिए |

नरेगा का पैसा कब आएगा ? : नरेगा का पैसा चेक करने के लिए सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बहुत ही सरल तरीके में हम तुमको बताने जा रहे हैं अब कोई भी जॉब कार्ड धारक बहुत आसानी से नरेगा की पेमेंट की जानकारी ले पाएगा अगर इसमें तुमको किसी तरह की परेशानीआए तो नरेगा योजना से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम बहुत तुम्हारे सवाल का रिप्लाई करेंगे |

नरेगा का पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सारी जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है इसलिए अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप एवं फेसबुक में शेयर करेंगे तब काफी लोगों को सहायता मिलेगी इस वेबसाइट पर नरेगा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है अगर आप एक जॉब कार्ड धारक हैं और इससे संबंध नहीं नहीं एवं उपयोगी जानकारी लेना चाहते हैं तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए naregajobcard.in धन्यवाद 

CONCLUSION

आशा करता हूं आपने मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा अगर आर्टिकल पढ़कर आपका मन में किसी प्रकार का कोई डाउट या प्रश्न रह गया है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर के हमसे पूछ सकते हैं मैं या मेरी टीम उसका बहुत जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगेऔर आपका डाउट क्लियर करेंगे ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं धन्यवाद 

Leave a Comment