PM Kisan Status – 19th किस्त लाभार्थी सूची , eKYC चेक – New Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि ( पीएम – किसान ) योजना :- PM Kisan Status भारत सरकार द्वारा चालूकराई गई एक केंद्रीय योजना होती है| का उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना है|  इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष  6000 रुपए उनके खाते में भेज दिए जाते हैं| जो तीन किस्तों में बटी हुई है| में प्रति एक किस्त में 2000 रुपया की राशि सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है|

महत्वपूर्ण लिंक्स
Know Your StatusBeneficiary List
e-KYCNew Farmer Registration
Know Your Registration NumberUpdate Mobile Number
Registered Farmer StatusOfficial Website

 19वीं किस्तकी लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के किस्त हर-चार महीने के बाद आती है| ऐसे में 19th किस्त को अब फरवरी महीने में जारी किया जाएगा| लाभार्थियों से गुजारिश है कि वह इससे पहले अपनी KYC को वेरीफाई कर ले|

Beneficiary Status देखें

यदि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो और आप यह भी सोच रहे हैं कि आपको इस बार इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला आर्थिक लाभ जल्द ही मिलेगा या नहीं तो आप लाभार्थी स्टेटस और Beneficiary List देखनी होगी| इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट httos:\\pmkisan.gov.in\ पर पहुंचे|
PM Kisan Status
  • इसमें आपके सामने एक पेज ऑन होगा जहां आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चर तथा OTP को सबमिट कर दें|
  • इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को चेक आराम से करें|

पीएम किसान योजना Beneficiary List देखने की क्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप अपने गांव या जिले के लाभार्थियों की लिस्ट चेक कर सकेंगे|

पीएम किसान सम्मन निधि योजना

  • सबसे पहले, PM Kisan Status के आधिकारिक वेबसाइट को ऑन करें| 
  • वेबसाइट के होम पेज पर “ Farmers Corner “ क्षेत्र में पहुंचे और Beneficiary List के ऑप्शन पर प्रॉफिट करें|

अब आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी – 

  • राज्य ( State )
  • जिला ( District ) 
  • तहसील \ यूपी जिला ( Sub – District ) 
  • ब्लॉक ( Block )
  • ग्राम पंचायत ( Village )

लिस्ट में आपको उन सभी किसानों के नाम देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया है और लाभ प्राप्त भी करते हैं| इसमें आपको लाभार्थी का नाम, पिताजी का नाम , गांव का नाम, और किस्तों की स्थिति भी देखने को मिलेगी|

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आप इस लिस्ट को डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं|
  • लाभार्थी सूची में आप यह भी जान सकते हैं कि किस-किस किसानों को अभी तक PM Kisan Status की राशि प्राप्त होती है|

इस लिस्ट में नियमित रूप से अपडेट होते रहते हैं| इसलिए अगर आपका नाम इसमें सम्मिलित नहीं है तो आप बाद में फिर से देख सकते हैं|

इस योजना के तहत कुछ किसानों को अपात्र घोषित कर दिया गया है,इसके कुछ कारण का विवरण – 

  • कुछ किसानों की अपने आयु और खसरा \ खतौनी में गलत जानकारी शामिल है इसलिए उन्हें लाभार्थी सूची से बाहर किया|
  • कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता संख्या तथा IFSC कोड दर्ज किया |इसके लिए उनकी किस रोक दी गई है|
  • कुछ किसानों ने आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटिहोने के कारण उनका नाम भी लिस्ट से बाहर कर दिया गया है|
  • इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक eKYC पूरी नहीं की है तो उन्हें इस सूची से बाहर किया है|

e  – KYC प्रक्रिया 

पीएम किसान योजना के अंतर्गत eKYC करने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है|

Learn More

  • सबसे पहले, PM Kisan Status की वेबसाइट को खोलें| 
  • होम पेज पर आपको “ Farmers Corner “ क्षेत्र दिखाइए पड़ेगा इसमें आपको eKYC के विकल्प को ऑन करना है|
  • इसके उपरांत आपको अपना आधार नंबर फीड भरना पड़ेगा सही आधार नंबर भरने के बाद सर्च पर टिक करें|

यदि आप मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिक हुआ तो आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा| उसे ओटीपी को सही स्थान पर दर्ज करें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं|

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तब – 

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है तो आपको नजदीकी CSC ( Common Service Center ) पर पहुंचकर eKYC को कंप्लीट करले| वहां पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन केमाध्यम से eKYC होगी|

पीएम किसान सम्मन निधि योजना पंजीकरण प्रक्रिया 

PM Kisan योजना पंजीकरण प्रक्रिया निम्नलिखित है| 

  • होम पेजपर “ Farmers Corner “ मैं पहुंचे| 
  • और इसके बाद “ New Farmer Registration “ के विकल्प पर प्रक्रिया करें| 

इसके बाद आपके सामने जो नया पेज PM Kisan Status खुलेगा उसमें आपको दो ऑप्शन देखेंगे|

  • Rural Farmer Registration :- यह ऑप्शन उन नागरिकों के लिए शामिल किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान होते हैं|
  • Urban  Farmer Registration :- यह ऑप्शन और नागरिकों के लिए शामिल किया गया है जो नगरीय क्षेत्र के किस होते हैं| 

किसी एक विकल्प का सिलेक्ट करके आगे की प्रक्रिया करें|

  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर भरे  और “ Captcha Code “ कंफर्म से भरकर और इसके बाद “ Click here to continue “ के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े| 
  • अब आपको अपनी जानकारी भी सबमिट करनी होगी जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर बैंक खाता विवरण (खाता का IFSC कोड सहित) जमीन का विवरण (जमीन की खसरा संख्या क्षेत्रफल आदि )मोबाइल नंबर जैसे विवरण भी देखने को मिलेंगे |
  • अपनी जमीन के विवरण कैसे (खसरा नंबर ,खाता संख्या, भूमि का क्षेत्रफल आदि )को भारी यह जानकारी राज्य सरकार के भूलेख रिकॉर्ड से भी समान होनी चाहिए|
  • यदि आवश्यक हो तो आपका आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और जमीन से समय दस्तावेज अपलोड भी करने पड़ते हैं|
  • सभी जानकारी भरने के बाद इसे ठीक से जांच ले और आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करें| 

सफलतापूर्वक फ्रॉम सबमिट करने के उपरांत आपको एक पंजीकरण संख्या ( Registraion Number ) प्राप्त होगी इसे भविष्य के लिए आप लेकर रख लीजिए| 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या होती है?

भारत के किसानों के लिए PM Kisan Statusको भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चालू किया गया था इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रथम किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी (DBT ) सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष तीन किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर करके उनके खातों में भेज दिए जाते हैं| 24 फरवरी , 2019 का मायनीय प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम किसान योजना गोरख पुर में PM किसान PM Kisan Status की पहले किस्त लोगों को उपलब्ध कराई गई थी इस योजना का बजट 75000 करोड रुपए उसे टाइम था|

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

पीएम किसान सम्मन निधि योजना में आने वाली है इसलिए आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है ,तो और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करवाना चाहते हैं ,तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने अति आवश्यक है जिसमें बैंक अकाउंट पासवर्ड साइज फोटो आधार कार्ड मोबाइल नंबर खाता संख्या नंबर आदि डॉक्यूमेंट लगाने जरूरी होते हैं| 

PM Kisan Status कैसे चेक करें?

पीएम किसान लाभार्थियों का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना है 

और इसके उपरांत आप Farmers corner स्थित  Know Your Status पर क्लिक करें और इसके उपरांत PM Kisan Status के पेज पर पहुंचे| यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और chapcha दर्ज करके गेट टाटा के विकल्प पर क्लिक करके अपनी रिपोर्ट या स्टेटस जानकारी आपको मिल जाएगी| 

महत्वपूर्ण लेख
PM Kisan Blogस्वैच्छिक समर्पण करें
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करेंe-KYC करें
ऑनलाइन करेक्शन करेंनये किसान रजिस्ट्रेशन करें
बेनिफिशियरी लिस्ट देखेंपीएम किसान योग्यता जानें
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखेंपैसा रिफंड करें

Leave a Comment