वेस्ट बंगाल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें

West Bengal Job Card List : इस आर्ट द्वारा हमें पता चलेगा कि Narega job card list west bengal ऑनलाइन चेक कैसे करें ? फिलहाल ग्रामीण विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल की व्यवस्था कर दी गई है | इस पर नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी | परंतु भारत सरकार के इस वेब पोर्टल की जानकारी पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों को नहीं है इसीलिए वह इस पोर्टल का लाभ नहीं ले पा रहे हैं इसके लिए हमारे इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बहुत ही आसन तरह से बताया है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं |

बाकी सभी राज्यों की तरह वेस्ट बंगाल में भी रोजगार गारंटी योजना की व्यवस्था लागू है | इस योजना के तहत गरीबी रेखा के परिवारों को उनकी ही ग्राम पंचायत में रोजगार प्राप्त हो रहा है यदि आप में से कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है की नई जॉब कार्ड सूची में आपका नाम है या नहीं है तो आप बहुत ही आराम पता कर सकते हैं | और साथ ही साथ आप अपनी ग्राम पंचायत की पूरी जॉब कार्ड लिस्ट भी देख सकते हैं और उसमें किस-किस व्यक्ति का नाम से जॉब कार्ड बना हुआ है और किसके नाम से नहीं बना तो आओ शुरू करते हैं | 

West Bengal Job Card List NREGA

जानकारीनरेगा जॉब कार्ड सूची वेस्ट बंगाल (nrega job card west bengal)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यपश्चिम बंगाल (West Bengal)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभमनरेगा जॉब कार्ड सूची में ऑनलाइन नाम कैसे देखें ?
आधिकारिक वेबसाइटhttp://nrega.nic.in

स्टेप -1mgnrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें 

West Bengal Job Card List ऑनलाइन देखने के लिएअपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी एक इंटरनेट          ब्राउज़र को खोलें | इसके उपरांत गूगल केसर्च बार में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें| यह वेबसाइट आपकी   सुविधा के लिएउपलब्ध कराई गई है | 

स्टेप -2 West Bengal को सेलेक्ट करें 

इस स्टेप में आपको भारत के अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट देखने को मिलेगी इसमें आप अपना राज्य यानी जिसमें आप रहते हैं वेस्ट बंगाल को चुने |

West Bengal Job Card List 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें

स्टेप -3 जिला , ब्लाक और पंचायत को सेलेक्ट करें 

इसमें आप पहले वर्ष चुने जिस वर्ष का आप जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं उसे वर्ष को चुन ले जैसे – 2023-2024  इसके उपरांत आप अपना जिले का नाम ,ब्लॉक का और ग्राम पंचायत का नाम चुने |

सभी इनफॉरमेशन चुन्नी के बाद प्रोसीड का बटन दबाकर आगे बढ़े |

West Bengal Job Card List

स्टेप – 4 Job card Register विकल्प को सेलेक्ट करें 

इसमें आपके सामने स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित रिपोर्ट चेक करने के लिए बहुत से विकल्प आएंगे|

वेस्ट बंगाल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

स्टेप – 5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट वेस्ट बंगाल चेक करें

आपके द्वारा डिटेल भर के सबमिट करने के उपरांत जो ग्राम पंचायत अपने चुनी है उसकी बेस्ट बंगाल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी | इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं और साथ ही साथ यह भीजान सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम से जो कार्ड बना हुआ है |

सारांश – 

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट वेस्ट बंगाल ऑनलाइन देखने के लिए Ministry Of Rural आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें | इसके उपरांत ग्राम पंचायत Job Card विकल्प कोचुने | फिर राज्य का नाम सेलेक्ट करें |इसमें जिला , ब्लाक और अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें | इसके उपरांत रिपोर्ट लिस्ट में Job card \    Employment Register को चुनकर नरेगा जॉब कार्ड सूची West Bengal में अपना नाम देखें |

वेस्ट बंगाल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024

1.Alipurduar
2.Bankura
3.Birbhum
4.Cooch Behar
5.Dakshin Dinajpur
6.Darjeeling
7.Hooghly
8.Howrah
9.Jalpaiguri
10Jhargram
11Kalimpong
12Kolkata
13Malda
14Murshidabad
15Nadia
16North 24 Parganas
17Paschim Bardhaman
18Paschim Medinipur
19Purba Bardhaman
20Purba Medinipur
21Purulia
22South 24 Parganas
23Uttar Dinajpur

जॉब कार्ड लिस्ट WB से संबंधित प्रश्न (FAQs)

01. वेस्ट बंगाल जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

वेस्ट बंगाल की जॉब कार्डधारी की सूची ऑनलाइन देखने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट को खोलें | यह ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेब पोर्टल है इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आप अपना राज्य West Bengal को चुने | इसके बाद अपना जिला ,ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करें | अब स्क्रीन पर जॉब कार्ड सूची खुल जाएगी | 

02. वेस्ट बंगाल नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि अभी तक आपका जो जॉब कार्ड नहीं बना है तो आप सिलेक्ट प्रारूप में अपना आवेदन भर के जमा करवा सकते हैं | आवेदन करने के लिएआप अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर वहां पर आवेदन फार्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पास बुक की फोटो स्टेट भी अटैच करके सबमिट कर दें |आपके आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करके आपका भी जॉब कार्डबन जाएगा |

03. अपना जॉब कार्ड का नंबर कैसेनिकले ऑनलाइन ?

अधिकांश लोग ऐसे भी हैं जिनका जॉब कार्ड बना हुआ है परंतु उन्हें अपने जॉब कार्ड का  नंबर मालूम नहीं है | जॉब कार्ड का नंबर चेक करने के लिए आप nrega.nic.in  वेबसाइट को खोलें और अपना राज्य चुने |इसके उपरांत  ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम भी चुने | इसके उपरांत स्क्रीन पर स्क्रीन पर जॉब कार्ड सूची ओपन हो जाएगी |इस लिस्ट मेंआपका नाम के सामने आपका जॉब कार्ड नंबर भी दिया रहता है | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा कैसे चेक करें 

04. मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित समस्या के लिए शिकायत कहां करें ?

यदि किसी को जॉब कार्ड से संबंधित कोई समस्या या इस संबंध कोई सहायता की जरूरत हो तो आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकरअपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं | आप अपनी समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक जिला कार्यालय में जाकर भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |

West Bengal Job Card List Online Check कैसे करें

इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बताई गई है अब आप वेस्ट बंगाल के किसी भी व्यक्ति का घर बैठे जॉब कार्ड आसानी से चेक कर सकते हैं | यदि आपको सूची चेक करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप इससे संबंधित अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपका जवाब देंगे |

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड सूची वेस्ट बंगाल देखने कैसे , इसके बारे में पूरी जानकारी पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को शेयर ज्यादा से ज्यादा करें |इस वेबसाइट के द्वारा जो कार्ड से संबंधित अन्य सभी प्रकार की इनफॉरमेशन उपलब्ध करा दी गई है आप गूगल या किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर naregaJobcard.in टाइप करके इस वेबसाइट पर जानकारी देख सकते हो |

Leave a Comment