नरेगा का पैसा कब आएगा : मनरेगा के अंतर्गत किये गए सभी कार्यों का प्रतिदिन मजदूरी के अनुरूप पेमेंट प्रदान किया जाता है। यह पैसा लाभार्थी के बैंक खाता में सीधे जमा हो जाता है। यदि आप भी एक जॉब कार्ड धारी है तथा मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों में मजदूरी करते है, इस स्थिति में एक सवाल आपके जहन में अवश्य आता होगा कि मनरेगा का पैसा कब आएगा ? यदि आप इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप इस ब्लॉग लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों का पैसा सीधे बैंक खाते में जमा किया जाता हैं क्योंकि इसी प्रकार ही किसी मजदुर को उसके हक की पूरी मजदूरी मिलेगी। मजदूर के सीधे बैंक खाते में पेमेंट जमा करने से किसी भी मजदुर को निर्धारित पेसो से कम पैसे प्राप्त हुए, ऐसी शिकायत कभी नहीं रहेगी।
मनरेगा ग्राम पंचायत list की सभी जानकारी ऑनलाइन प्रोवाइड करवाई जाती है। वेबपोर्टल से कोई भी व्यक्ति मनरेगा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। चलिए यहाँ नीचे आपको बताते हैं कि नरेगा का पैसा कब आएगा? इसे कैसे चेक करें ?
मनरेगा का पैसा कब आएगा कैसे चेक करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 nrega.nic.in को पर विजिट करें
नरेगा का पैसा देखने करने के लिए हमें सर्वप्रथम ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस हेतु आप गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in को लिखकर करके सर्च कीजिए। आपकी सुविधा हेतु इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हम यहाँ दे रहे है। इस पर क्लिक करके आप सीधे वेब पोर्टल पर विजिट कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनिए
वेबसाइट पर विजिट करते ही आपको सभी राज्यों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको अपने राज्य के नाम क्लिक करना है। जैसे – कोई राजस्थान से है तो यहाँ पर Rajasthan को चुनें। यदि आप बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य किसी राज्य के निवासी है तब आपको उन राज्यों के नाम यहाँ सेलेक्ट करना।
स्टेप-3 अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनिए
अपने राज्य के नाम को चुनने के बाद आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा। इसमें सबसे उपर आप वित्तीय वर्ष चुनें। इसके उपरांत अपने गृह जिला, ब्लॉक तथा पंचायत के नाम को क्रमवार सेलेक्ट करें। उक्त सभी विवरण चुनने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में नीचे हमने बताया है।
स्टेप-4 “Employment Register” को चुनें
अब डिवाइस स्क्रीन पर जॉब कार्ड से जुड़ी अलग – अलग रिपोर्ट को चुनने का विकल्प ओपन होगा। अब जॉब कार्ड में हमें अपना नाम देखने के लिए यहाँ R1.Job Card Registration के बॉक्स में JobCard/Employment Register के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप-5 अपनी जॉब कार्ड संख्या को चुनिए
अब आपके द्वारा चुनी गई ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारकों की सूची ओपन हो जायेगी। यहाँ पर आपको अपने नाम को ढूंढना है। इस सूची में आपका नाम मिलने के बाद उस नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-6 मनरेगा कार्य के नाम को सलेक्ट करें
जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करने के उपरांत आपके जॉब कार्ड का पूरा रिकॉर्ड दिखाई देगा। यहाँ पर आपके द्वारा किए गए सभी नरेगा कार्यों का विवरण देखने को मिलेगा। आपको अपने जिस भी कार्य का पैसा पता करना है उसी कार्य के नाम पर क्लिक करें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में हमने नीचे बताया है।
स्टेप-7 मस्टर रोल नंबर को सलेक्ट करें
अपने मनरेगा कार्य के नाम को सेलेक्ट करने उपरांत उस कार्य के अंतर्गत इसमें उपयोग किए गए सभी मस्टर रोल की लिस्ट खुलेगी। यहां पर आपको देखने को मिलेगा कि किस Muster Rolls में कुल कितना पैसा डिपॉजिट हुआ है। यहाँ पर हमें मस्टर रोल नंबर को चुनना है।
स्टेप-8 नरेगा का पैसा कब आया देखें
जैसे ही हम मस्टर रोल नंबर को सलेक्ट करेंगे, तो उस मस्टर रोल में अब तक कुल कितने लोगों को, कितना और किस तिथि को पेमेंट जमा किया है इसकी जानकारी देखने को मिलेगी। यहाँ पर आपको जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन की मजदूरी, परणामित कुल मजदूरी, पैसा किस बैंक में डिपॉजिट हुआ है तथा किस तिथि को जमा हुआ है यह सारी जानकारी आप देख सकते है।
ध्यान दें – स्टेप-7 में आपको एक से अधिक मस्टर रोल नंबर दिखेंगे। यदि पहले मस्टर रोल नंबर में आपको आपका नाम देखने को नहीं मिले, ऐसी स्थिति में दूसरा मस्टर रोल नंबर को आपको खोलना है। ठीक इसी प्रकार अगर दूसरे में भी नाम नहीं मिलता है तब तीसरे, चौथे अर्थात सभी मस्टर रोल नंबर को देखकर अपने नाम को चेक करना है।
सारांश –
नरेगा का पैसा कब आएगा ये चेक करने के लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट करना है। इसके पश्चात Reports सेक्शन में जाकर job cards विकल्प का चयन करना है। इसके उपरांत अपने राज्य का नाम, वित्त वर्ष, जिला का नाम, ब्लॉक तथा पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है।
फिर नरेगा जॉब कार्ड list में आपको अपना नाम खोजना है और फिर आपको उस जॉब कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करना है। फिर जिस कार्य का पैसा आपको चेक करना है, आपको उस मनरेगा कार्य को चुनना होगा। फिर उस मस्टर रोल नंबर को खोल कर आप देख सकते है कि आपके अकाउंट में मनरेगा का कुल पैसा कितना और किस तिथि को आया है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
मनरेगा का पैसा क्यों नहीं आ रहा है ?
मनरेगा का पैसा क्यों नहीं आ रहा है, उसका मुख्य कारण मस्टर रोल के जमा करने में देरी होना हो सकती है। यदि आपकी पंचायत के अन्य जॉब कार्ड धारकों के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो गया है लेकिन केवल आपके अकाउंट में पैसा जमा नहीं हुआ है, तब आपके बैंक खाता संख्या में कुछ समस्याएं हो सकती है। आप इसे अपनी ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर चेक कर सकते है।
मनरेगा का पैसा कब आएगा? ऑनलाइन चेक करें
मनरेगा का पैसा कितना आता है ?
मनरेगा के अंतर्गत पैसा व्यक्ति द्वारा किये गए कार्य के अनुरूप आता है। जैसे कि मनरेगा की प्रतिदिन की मजदूरी 201 रूपये नियत की गई है और आपने कार्य 10 दिन तक किया है ऐसी स्थिति में आपके अकाउंट में कुल 2010 रूपये जमा होंगे। इसी प्रकार से मनरेगा की कुल मजदूरी के अनुसार ही आपको पैसा प्राप्त होता है।
नरेगा जॉब कार्ड पैसा नहीं मिले तो क्या करें ?
मनरेगा जॉब कार्ड में जब पैसा नहीं मिले ऐसी स्थिति में आप सर्वप्रथम ग्राम प्रधान अथवा रोजगार सहायक से इसका कारण जाने। यदि आपके बैंक खाता से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप उसे सुधारिए। लेकिन बिना किसी वजह के सरपंच, ग्रामसेवक या अन्य किसी की लापरवाही के कारण आपको पैसा नहीं मिला है तो आप उच्च आला अधिकारियों से इसकी शिकायत करें।
नरेगा का पैसा कब आएगा: इसे पता करने का सारा प्रोसेस आपको स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ पर बताया है। अब कोई भी जॉब कार्ड धारक श्रमिक बहुत सरलता से नरेगा का पैसों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। अगर आपको इस प्रोसेस में किसी तरह की कोई परेशानी आये अथवा मनरेगा योजना से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। हमारी टीम आपको बहुत जल्दी आपको प्रत्युत्तर देगी।
मनरेगा का पैसा कब आएगा: इसे चेक करने की जानकारी का प्रोसेस सभी जॉब कार्ड धारक श्रमिको के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसलिए यदि आप इस ब्लॉग लेख को अपने व्हाट्सएप्प तथा फेसबुक ग्रुप्स में शेयर करेंगे तो इससे काफी लोगों को सहायता मिलेगी। इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। यदि भी आप एक जॉब कार्ड धारक श्रमिक है तथा इससे जुड़ी नई अपडेट एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – Naregajobcard.in धन्यवाद !